India played a practice match against Essex which ended on Friday. However, Match drawn but this gave three big answers of Virat kohli and Team management. Now, Kohli Should implement these answers in First test match. KL Rahul and Murali Vijay can be the opening pair for India. Whereas, Dinesh karthik is best behind the wicket. Another fact of the matter is that Indian pacers did very well and took 8 wickets in the match. Umesh yadav took four wickets. Ishant sharma took three and shardul thakur got one wicket.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरने से पहले भारतीय टीम ने एसेक्स के साथ तीन दिन का प्रैक्टिस मैच खेला। यहां टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के फाइनल इलेवन की तस्वीर लगभग साफ हो गई। मैच से पहले टीम मैनेजमेंट के मन में कई सवाल थे जिनमें से कई का तो जवाब एसेक्स प्रैक्टिस मैच ने दे दिया। बल्लेबाजी में हो या गेंदबाजी भारतीय टीम को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से परफेक्स कॉन्बिनेशन तलाशना है। एसेक्स के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन काफी हद तक इन्हीं सवालों के जवाब थे।